almora शहर के अनेक स्थानों में बिजली गुल (power cut in almora), शाम 4 बजे सुचारू हो पाई आपूर्ति

power cut disturbed electricity supplying in Almora अल्मोड़ा। शहर के अनेक क्षेत्रों में आज सुबह 10 बजे से पावर कट (power cut in almora) के…

power cut

power cut disturbed electricity supplying in Almora

अल्मोड़ा। शहर के अनेक क्षेत्रों में आज सुबह 10 बजे से पावर कट (power cut in almora) के कारण जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत विभाग के अनुसार पावर हाऊसों में चल रहे मीटरिंग के काम के चलते यह असुविधा हुई है।

दरअसल 33 केवी लाइन में मी​टरिंग के कारण लोकल स्तर पर रोस्टिंग की गई थी और मीटरिंग के कार्य के कारण नगर में बिजली आपूर्ति ठप रही। शाम 4 बजे यह कार्य पूर्ण होने के बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू हो पाई।

अल्मोड़ा- नहीं रहीं गुलामी के दौर की आमा, 103 वर्ष की उम्र में हुआ निधन(died)

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें