अल्मोड़ा में एसएसबी गेट के पास सड़क में बना गड्ढा,विभाग ने बोर्ड लगाकर कर दी इतिश्री,गड्ढे में फंस गया अग्निशमन का वाहन

शिखर होटल से एनटीडी को जोड़ने वाले मोटर मार्ग में गड्ढा वाहनों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। विभाग ने एक महीने से…

Pothole in the road near SSB gate in Almora

शिखर होटल से एनटीडी को जोड़ने वाले मोटर मार्ग में गड्ढा वाहनों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। विभाग ने एक महीने से कार्य प्रगति का बोर्ड लगाया हुआ है लेकिन आज तक एसएसबी के 2 नंबर गेट के सामने हुए इस गड्ढे को नही भरा गया है। विभाग की यह अनदेखी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।


आज शनिवार यानि 9 सितंबर को पुलिस लाइन को जा रहा अग्निशमन सेवा के वाहन का टायर इस गड्ढें में फंस गया। काफी मशक्कत के बाद वाहन के टायर को गड्ढे से बाहर निकाला जा सका।लोगों ने लोक निर्माण विभाग से जल्द ही इस गड्ढे को भरने की मांग की है।