शिखर होटल से एनटीडी को जोड़ने वाले मोटर मार्ग में गड्ढा वाहनों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। विभाग ने एक महीने से कार्य प्रगति का बोर्ड लगाया हुआ है लेकिन आज तक एसएसबी के 2 नंबर गेट के सामने हुए इस गड्ढे को नही भरा गया है। विभाग की यह अनदेखी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।
आज शनिवार यानि 9 सितंबर को पुलिस लाइन को जा रहा अग्निशमन सेवा के वाहन का टायर इस गड्ढें में फंस गया। काफी मशक्कत के बाद वाहन के टायर को गड्ढे से बाहर निकाला जा सका।लोगों ने लोक निर्माण विभाग से जल्द ही इस गड्ढे को भरने की मांग की है।