उत्तराखंड में नर्सिंग अफसरों के 1400 पद वरिष्ठता से ही भरे जाएंगे : धन सिंह

देहरादून। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में खाली चल रहे नर्सिंग अधिकारियों के 1400 पदों पर भी…

IMG 20211202 192949

देहरादून। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में खाली चल रहे नर्सिंग अधिकारियों के 1400 पदों पर भी भर्ती वरिष्ठता के आधार पर की आएगी। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में जल्द कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा।

सोमवार को संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के 1564 पदों को वरिष्ठता से भरे जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए मांग की कि चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत खाली चल रहे 1400 पदों को भी वरिष्ठता से भरा जाए। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने सहमति जता दी है।