बड़ी खबर- प्रधान डाकघर के डाकिए की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Postman of Head Post Office dies in suspicious condition, family members expressed fear of murder अल्मोड़ा। प्रधान डाकघर अल्मोड़ा के एक डाकिए की संदिग्ध हालत…

News

Postman of Head Post Office dies in suspicious condition, family members expressed fear of murder

अल्मोड़ा। प्रधान डाकघर अल्मोड़ा के एक डाकिए की संदिग्ध हालत में मौत की खबर है।

गंभीर रूप से घायल हालत में डाक कर्मी उसे लेकर मेडिकल कालेज के बेस अस्पताल पहुंचे।

जहां भर्ती करने के बाद उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। स्वजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार पौड़ी गढ़वाल के ग्राम डाडामंडी, राजबाट निवासी अनूप कुमार नेगी (35) पुत्र रघुवीर नेगी यहां प्रधान डाकघर में डाकिए के पद पर कार्यरत था।

शनिवार को पूर्वाह्न 108 एंबुलेंस के माध्यम से उसे डाक विभाग के ही दो कार्मिक गंभीर हालत में बेस अस्पताल लेकर पहुंचे। अनूप के सिर में गहरी चोट लगी थी, जिससे वह बेशुद था।

अस्पताल में उसे भर्ती कर दिया गया। इसके बाद दोनों कर्मी अस्पताल में घायल हो छोड़ ड्यूटी को चले गए। अस्पताल प्रशासन की ओर से मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल के स्वजनों को कॉल कर घटना की जानकारी दी।

दोपहर करीब एक बजे घायल के पिता रघुवीर को भी पुत्र के गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती होने के संबंध में सूचना मिली। घायल का सीटी स्कैन और अन्य जांच करने पर सिर की गंभीर चोट से मस्तिष्क में ब्लाकेज खून का थक्का जमने की पुष्टि हुई। पूरे दिन उसे अस्पताल में भर्ती रखा गया। शाम करीब छह बजे पिता और एक अन्य संबंधी गांव से निकले। इधर शनिवार को ही रात करीब साढ़े 10 बजे अनूप ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बेस चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। आधी रात को करीब ढाई बजे पिता और अन्य संबंधी भी अस्पताल पहुंचे। पुत्र की मौत से पिता पूरी तरह टूट गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरा। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। पिता ने हत्या की आशंका जताई है।