अल्मोड़ा में पहली बार लगेगी डाक प्रदर्शनी(Postal exhibition), 4 और 5 नवंबर को आयोजित होगा कार्यक्रम

Postal exhibition will be held for the first time in Almora, program will be organized on 4th and 5th November अल्मोड़ा, 02 नवंबर 2023- अल्मोड़ा…

Screenshot 2023 1102 203505

Postal exhibition will be held for the first time in Almora, program will be organized on 4th and 5th November

अल्मोड़ा, 02 नवंबर 2023- अल्मोड़ा में डाक विभाग द्वारा पहली बार जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी (Postal exhibition)का आयोजन करने जा रहा है।


4 और 5 नवम्बर को लगने वाली प्रदर्शनी का शुभारंभ एसएसजे विश्वविधालय के कुलपति करेंगे।
इसमें स्पेशल कवर जारी भी कियें जायेगें।

Postal exhibition

डाक अधीक्षक राजेश कुमार बिनवाल ने बताया कि कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट भगवती पैलेस होटल में प्रदर्शनी(Postal exhibition) का उद्घाटन करेंगे। समारोह में चीफ पोस्ट मास्टर जनरल उत्तराखंड परिमंडल अमिताभ खर्कवाल, निदेशक डाक सेवाएं अनसूया प्रसाद भी मौजूद रहेंगे। दोपहर 1 बजे से फिलेटली(डाक टिकट संग्रहण व अध्ययन)पर सेमिनार आयोजित किया जाएगा।


5 नवंबर को सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा विषय पर स्टॉप डिजायन प्रतियोगिता और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी (Postal exhibition)अल्मोड़ा डाक मंडल द्वारा उत्तराखंड राज्य के डाक टिकट संग्रहकर्ताओं की सहायता से आयोजित की जाएगी। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य फिलेटली का प्रचार, डाक‌‌ टिकट संग्राहकों को अवसर प्रदान करना तथा नवोदित डाक टिकट संग्राहको को उनके डाक टिकट संग्रहण के प्रदर्शन हेतु मंच उपलब्ध कराना और डाक टिकट संग्रहकर्ता ग्रुप के बीच जागरुकता पैदा करना है।