Pithoragarh डाक मतपत्र : केवल आवेदन कर चुके वोटरों के ही घर जाएंगी पोलिंग टीमें

—– जिले की चार सीटों पर दिव्यांगों व बुजुर्गों का डाक मतपत्र से वोट डलवाने को 101 पार्टियां रवाना पिथौरागढ़। दिव्यांगों व बुजुर्गों को पोस्टल…

vote

—– जिले की चार सीटों पर दिव्यांगों व बुजुर्गों का डाक मतपत्र से वोट डलवाने को 101 पार्टियां रवाना

पिथौरागढ़। दिव्यांगों व बुजुर्गों को पोस्टल बैलेट से वोट डलवाने के लिए जिले की चारों विधानसभा सीटों के लिए 101 पोलिंग पार्टियां भेज दी गई हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी डा.आशीष चौहान ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के लिए 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को डाक मतपत्र की सुविधा दी गयी है। उन्होंने बताया कि जिले की चारों विधानसभा में 151 दिव्यांग तथा 740 बुजुर्ग मतदाता सहित कुल 891 वोटर ने पोस्टल बैलेट से वोट देने को लेकर आवेदन किया है।

डाक मतपत्र के नोडल अधिकारी एसबी पांडेय ने बताया कि जिले की चारों विधानसभा में घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट से वोट डलवाने के लिए विगत दिवस 101 पोलिंग पार्टियां भेजी गई हैं। कहा कि 80 साल से अधिक उम्र के व दिव्यांगों वोटरों से उनकी स्वेच्छा पर पूर्व में आवेदन लिया गया था। जिन्होंने आवेदन दिया है, केवल उनके घर ही पोलिंग टीम वोट डलवाने जाएगी।

वहीं उप जिला निर्वाचन अधिकारी फिंचा राम चौहान ने कहा कि ऐसे दिव्यांग या बुजुर्ग मतदाता जो पोस्टल बैलेट के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं अथवा किसी कारण आवेदन करने से छूट गए हैं, वो मतदान के दिन अपने बूथों पर जाकर वोट दे सकते हैं।