Post Office RD: जानिए पोस्ट ऑफिस में 1000, 2000 ,3000, 4000, 5000 जमा करने पर मिलता है कितना ब्याज

Post Office RD: आज हम आपको बताएंगे कि आरडी स्कीम में मिनिमम ₹100 जमा किया जा सकता है और इसकी अधिकतम कोई सीमा नहीं होती…

Screenshot 20240413 095902 Chrome

Post Office RD: आज हम आपको बताएंगे कि आरडी स्कीम में मिनिमम ₹100 जमा किया जा सकता है और इसकी अधिकतम कोई सीमा नहीं होती है। यदि आप भी पोस्ट ऑफिस में आरडी स्कीम में ₹100 से अधिक जमा करना चाहते हैं तो आप 1000, 2000 हजार ₹4000 ₹5000 जमा कर सकते हैं और इस पर कितना ब्याज मिलेगा यह भी आज हम जानेंगे।

आपको बता दे की पोस्ट ऑफिस में RD की मैच्योरिटी टाइम 60 महीने यानी की 5 साल का होता है। अगर आप पोस्ट ऑफिस की आरडी में न्यूनतम ₹100 या इससे अधिक निवेश करना चाहते हैं तो आपको हर महीने निवेश करना होगा। आपको केवल 60 महीने तक ही अपने बजट के मुताबिक इसमें जमा करना होगा और फिर आपको ब्याज सहित पूरा पैसा मिल जाएगा।

पोस्ट ऑफिस की आरडी में इतना मिलेगा ब्याज

वर्तमान में पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में ब्याज 6.7% चल रही हैं। किसी भी बैंक के मुकाबले पोस्ट ऑफिस में ब्याज ज्यादा दिया जाता है। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस की तरफ से हंड्रेड परसेंट गारंटीड रिटर्न और आपके पैसे की सुरक्षा भी प्रदान की जाती है।यहां पर आपके पैसे के डूबने का कोई खतरा नहीं रहता है

पोस्ट ऑफिस आरडी में 1000, 2000, 3000, 4000 और 5000 रुपये जमा पर इतना मिलेगा

₹1000 जमा करने पर 60 महीने में आपके ₹60000 होते हैं जबकि आपको 11359 का ब्याज लगाकर पूरी धनराशि 71359 रुपए दिए जाते हैं।

₹2000 जमा करने पर 60 महीने बाद आपको 142732 रुपए कुल धनराशि दी जाएगी।

₹3000 जमा करने पर आपको 60 महीने बाद 214097 रुपए दिए जाएंगे।

₹4000 जमा करने पर आपको 60 महीने बाद 45459 रुपए का ब्याज लगाकर कुल धनराशि 285459 रुपए प्राप्त होंगे।

₹5000 जमा करने पर आपको 60 महीने बाद 356830 मिलेंगे।

पोस्ट ऑफिस आरडी की सुविधाएं

यदि आप पोस्ट ऑफिस में जाकर RD स्कीम को ओपन करवाते हैं तो आपको कई सारी सुविधाएं भी मिलती हैं। सबसे पहले आप अनलिमिटेड आरडी अकाउंट को खुलवा सकते हैं और उसमें अपने मुताबिक निवेश कर सकते हैं। इसमें तमाम सामान नागरिक और वरिष्ठ नागरिक के अलावा 10 साल का बच्चा भी हर महीने थोड़े-थोड़े पैसे जमा कर सकता है। आप अगर कभी भी चाहे तो आरडी अकाउंट को बीच में भी बंद कर सकते हैं।

RD खुलवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

– आधार कार्ड

– पैन कार्ड

– पासपोर्ट फोटो

– आवश्यक हैं तो ड्राइविंग लाइसेंस का प्रमाण

– वोटर कार्ड भी ले जा सकते हैं

– पासपोर्ट के आधार पर भी खुलवा सकते हैं।