अल्मोड़ा में 9 की कोरोना जांच रिपोर्ट आई पाँजिटिव

अल्मोड़ा में 377 पहुंची कोरोना पाँजिटिव मरीजों की संख्या

corona

अल्मोड़ा में 377 पहुंची कोरोना पाँजिटिव मरीजों की संख्या

अल्मोड़ा, 15 अगस्त 2020- अल्मोड़ा में शनिवार को 9 की जांच रिपोर्ट पाँजिटिव आई, इसमें से 8 भैसियाछाना के व 1 धौलादेवी ब्लाँक का है.

पाँजिटिव

विकासखंड भैसियाछाना के एक गांव में एक साथ 8 कोरोना संक्रमित पाए गए है|इससे पूर्व इसी गांव के चार लोगों को कोरोना संक्रमित पाए जाने पर अल्मोड़ा में आइसोलेट किया गया है।


भैंसियाछाना ब्लाँक के 2 महिलाए, 5 और 7 साल के एक बालिका सहित तीन बच्चे, 2 पुरूष,एक किशोर कोरोना डिटेक्ट हुए हैं| सभी पूर्व केस के हाई रिस्क कांटेक्ट हैं। इसके अलावा धौलादेवी निवासी एक पुरुष की रिपोर्ट भी पाँजिटिव आई है यह पुरुष काशीपुर से आया था|

See here

http://उत्तराखण्ड में आज 325 नये कोरोना (corona) पाजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 11940

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw