आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेश में कार्यरत 37 वर्षीय वी. चंद्र किशोर ने अपने दो मासूम बेटों की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर खुद अपनी जान ले ली। पुलिस के मुताबिक, चंद्र किशोर अपने बच्चों के कमजोर शैक्षणिक प्रदर्शन से बेहद परेशान था और इसी मानसिक दबाव में उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
रात करीब 10 बजे उसने अपने सात और छह साल के बेटों को पानी से भरी बाल्टी में डुबोकर मार दिया। इसके बाद, वह बेडरूम में गया और खुद को फांसी लगा ली। जब उसकी पत्नी कमरे में पहुंची तो उसने अपने पति को फंदे से झूलता और बच्चों को बेहोश देखा। यह दृश्य देखकर वह दहशत में आ गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
जांच के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें लिखा था कि वह अपने बच्चों के कमजोर अकादमिक प्रदर्शन से बेहद निराश था और उसे डर था कि वे भविष्य में संघर्ष करेंगे और इस प्रतिस्पर्धी दुनिया में पिछड़ जाएंगे। इसी सोच के चलते उसने पहले अपने बेटों को मौत के घाट उतारा और फिर आत्महत्या कर ली। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को तैनात कर दिया है और विस्तृत जांच की जा रही है।
यह दर्दनाक घटना समाज में बढ़ते मानसिक दबाव और शिक्षा प्रणाली की कठोर अपेक्षाओं पर गंभीर सवाल खड़े करती है। पूरे इलाके में इस घटना को लेकर शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।