पिथौरागढ़- इस बार का प्रिन्ट का हिन्दी अकादमी सम्मान पूनम पांडे को

पिथौरागढ़। हिन्दी अकादमी, दिल्ली का इस वर्ष का पत्रकारिता सम्मान (प्रिन्ट) पिथौरागढ़ निवासी पूनम पांडे को दिया मिलेगा। इस सम्मान के तहत पूनम को एक…

पिथौरागढ़। हिन्दी अकादमी, दिल्ली का इस वर्ष का पत्रकारिता सम्मान (प्रिन्ट) पिथौरागढ़ निवासी पूनम पांडे को दिया मिलेगा। इस सम्मान के तहत पूनम को एक लाख रुपया नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। एक अगस्त को दिल्ली में होने वाले इस सम्मान अर्पण समारोह में दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मुख्य अतिथि के तौर पर भागीदारी करेगे। दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति एवं भाषा विभाग की ओर से आयोजित इस समारोह में पत्रकारिता, साहित्य व संस्कृति के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाले कुल 14 व्यक्तियों को यह सम्मान दिया जा रहा है।

पिथौरागढ़ में पली-बढ़ी और यहीं से पत्रकारिता की शुरुआत करने वालीं पूनम पांडे लंबे समय से दिल्ली में रहकर पत्रकारिता कर रही हैं। अपनी रिपोर्टों व लेखों के जरिये वह समय-समय पर पहाड़ की समस्याओं को भी उठाती रही हैं। पूनम को यह सम्मान दिये जाने पर जिले के पत्रकारों, साहित्यकारों ने खुशी व्यक्त की है।