आईजी लॉ एण्ड आर्डर दीपम सेठ ने किया पूनम हत्याकांड के जल्द खुलासे का दावा

हल्द्वानी। सूत्रों के मुताबिक पूनम हत्याकांड का जल्द खुलासा हो सकता है। पुलिस की जांच अंतिम चरण में है। अगले 2 से 3 दिनों में…

हल्द्वानी। सूत्रों के मुताबिक पूनम हत्याकांड का जल्द खुलासा हो सकता है। पुलिस की जांच अंतिम चरण में है। अगले 2 से 3 दिनों में खुलासा होने की संभावना हैं मृतक पूनम पाण्डे की घायल बेटी अर्शी से भी आज पुलिस पूछताछ की है। अर्शी से पूछताछ में अर्शी को काफी अहम जानकारियां मिली है।

इस घटना के तार अवैध संबंधों और वायरल वीडियो से भी जुड़े हुए हैं। हत्याकांड के खुलासे में कई चर्चित लोगों के चेहरे से नकाब उतर सकती है। आईजी लॉ एंड ऑर्डर दीपम सेठ ने यहा मामले के जल्द खुलासे का दावा किया। उन्होने इस घटना में किसी गैंग के शामिल होने से इंकार किया है। उनके अनुसार कुछ लोकल और बाहरी लोग इस घटना में संलिप्त है।