टनकपुर सहयोगी
टनकपुर—चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग राजमार्ग में सड़क में मलबा आने व सड़के धसने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।इस एनएच में आल वेदर रोड के जगह—जगह कार्य भी प्रगति पर है। आज दिन में सिन्याड़ी के पास चट्टान से लगातार मलबा आने से सड़क की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे वाहनों का आवागमन एक बार फिर ठप हो गया है। वहीं, बस्टिया से 3 किमी की दूरी पर 8 मील जगह पर सड़क में भारी मात्रा में मलबा आ गया। आल वेदर रोड में कार्यरत कर्मचारी जेसीबी मशीन व पोकलैंड से मलबा हटाने के कार्य में जुट गये है।कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि ककराली गेट के पास यातायात व्यवस्था रोक दी गई है। मलबा हटाने के बाद यातायात सुचारू कर दिया जाएगा। वही कोतवाली चम्पावत से भी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। बता दे कि बीते दिनों 8 मील के पास सड़क का एक हिस्सा बह गया था। मूसलाधार बारिश के चलते चट्टाने दरकने व मलबा आने का सिलसिला जारी है। बार—बार सड़क बाधित होने से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर से यात्रियों के लिए इन दिनों इन सड़कों पर यात्रा करना किसी खतरे से कम नहीं है।
सिन्याड़ी के पास सड़क क्षतिग्रस्त होने से टनकपुर—चंपावत एनएच बंद, 8 मील में भी आया मलबा, पुलिस ने यातायात रोका
टनकपुर सहयोगीटनकपुर—चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग राजमार्ग में सड़क में मलबा आने व सड़के धसने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।इस एनएच में आल वेदर…