shishu-mandir

जीजीआईसी द्वाराहाट में पोस्टर प्रतियोगिता में पूजा नेगी ने पाया पहला स्थान, छात्राओं को निर्वाचक सत्यापन कार्यक्रम को लेकर किया जागरूक

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

अल्मोड़ा। निर्वाचक साक्षरता क्लब (ईएलसी) द्वारा निर्वाचक सत्यापन कार्यक्रम (ईवीपी) के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में पोस्टकार्ड एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं को चुनाव आयोग के विशेष अभियान निर्वाचक सत्यापन कार्यक्रम की जानकारी दी गयी। यह अभियान 1 सितंबर से शुरू हो गया है जो आगामी 15 अक्टूबर तक चलेगा। जनभागीदारी द्वारा मतदाता सूची को अपडेट किया जायेगा तथा 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नव मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड बनाने हेतु जागरूक किया जायेगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता विवरणों को सत्यापित एवं प्रमाणित करना है। पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 11 की पूजा नेगी ने प्रथम, पूजा आर्या ने द्वितीय तथा सीमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य तनुजा जोशी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए इस अभियान का व्यापक प्रचार—प्रसार करने का आह्वान​ किया साथ ही अपने गांव व आस पास के लोगों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम संसोधित करने लिए जागरूक करने को कहा। कार्यक्रम का संचालन स्वीप प्रभारी मंजरी जोशी ने किया। इस दौरान स्कूल की सभी शिक्षिकाएं, कर्मचारी व छात्राएं मौजूद रही।

new-modern
gyan-vigyan