अल्मोड़ा । राजकीय महिला पाँलीटेक्निक जैंती की सपना जोशी ने ऊंची कूद प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक जीतकर अपना व अपने काँलेज का सपना पूरा किया है |
यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता प्राविधिक शिक्षा विभाग की ओर से र महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज रायपुर देहरादून मे आयोजित हुई थी जिसमे राजकीय महिला पॉलिटेक्निक काँलेज जैती की द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत सपना जोशी लम्बी छलांग लगाकर सबको पीछे छोड़कर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता|
सपना के इस प्रदर्शन से महिला पॉलिटेक्निक में पढ़ाई करने वाली छात्राएं काफी उत्साहित है। वही दुसरी ओर महिला पॉलिटेक्निक जैंती के प्रधानाचार्य डा़ आरके बेरी ने इस उदयीमान खिलाड़ी को बधाई दी |और बताया कि पॉलिटेक्निक के छोटे से फील्ड मे बच्चो ने काफी मेहनत की।
डा0 बेरी ने दोनों छात्राओ को बधाई दी। स्वर्ण पदक जीतकर कालेज मे पहुंचकर सपना जोशी का जोरदार स्वागत हुआ। साथ ही प्रियंका मेहता ने जोनल प्रतियोगिता लोहाघाट मे जीतकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लिया लेकिन पदक जीतने से चूक गयी उनको भी बधाई दी गई । राम सिंह धौनी राजकीय महाविद्यालय जैती की छात्र संघ अध्यक्ष रेनू बिष्ट ने जुलाई माह मे होने वाले सम्मान समारोह मे सपना जोशी को सम्मानित भी करने की बात कही है। इस पर इस मौके पर एस डी. भट्ट, वीरपाल सिंह, मुकेश पाण्डे, मनोज पाण्डे, प्रकाश पाण्डेय, प्रियंका, रेखा नेगी, भावना नेगी,मीनाक्षी, देवेन्द्र सिंह बिष्ट पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष,राजेंद्र सिंह धौनी ग्राम प्रधान बिनौला , यशपाल सिंह धौनी व्यापार मण्डल अध्यक्ष जैती, महेश कुमार ग्राम प्रधान चौकना , राजेंद्र सिंह धानक युवक मंगल दल सचिव चौकना, प्रकाश गुरूरानी, पीताम्बर गुरूरानी , रोहित सिंह, हरीश भट्ट, रमेश सिंह कुंजवाल सहित अन्य लोगो ने बधाई दी।