अल्मोड़ा :- अल्मोड़ा जिले में तय समय पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया है, अलसुबह ही लोग मतदान के लिए पहुंच गए |सभी बूथों पर सुबह मतदान शुरू हुआ रैमजे इंटर काँलेज बूथ पर शुरुआत में तकनीकी दिक्कत आई, कलौटा, नैणी बूथों में सुबह माँक पोल में ग्रामीण नहीं पहुंचे अन्य स्थानों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान शुरू हो गया है |भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने पत्नी सोनल टम्टा के साथ दुगालखोला में मतदान किया |
पर्याप्त सुरक्षा के बीच शुरू हुआ मतदान, लोगों में दिख रहा है उत्साह
अल्मोड़ा :- अल्मोड़ा जिले में तय समय पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया है, अलसुबह ही लोग मतदान के लिए पहुंच गए |सभी…