shishu-mandir

मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

संवेदनशील केन्द्रों में रहेगी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था

Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा:- 18 नवंबर को होने वाले निकाय चुनावों के लिए शनिवार को पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई| अल्मोड़ा नगर पालिका के लिए
270 कर्मचारी लगाये गये है जिसमें 215 चुनाव डयूटी तथा 65 रिजर्व में रखे गये है। इसके अलावा 04 जोनल मजिस्ट्रेट, 11 सैक्टर मजिस्ट्रेट सहित मतगणना हेतु 150 कर्मचारी लगाये गये है। अल्मोड़ा नगर निकाय के लिए जीआइसी अल्मोड़ा से 26 टीमें भेजी गई| रानीखेत की चिलियानौला पालिका तथा द्वाराहाट व भिकियासैंण की नगर पंचायत के लिए रानीखेत से टीमे भेजी गई, पंचस्थानी चुनाव के प्रभारी अधिकारी मयूर दीक्षित, आरओ विवेक राय, उप निर्वाचन अधिकारी केएस टोलिया ने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए| अल्मोड़ा के लिए 26, नगर पालिका चिलियानौला के लिए 7, भिकियासैंण व द्वाराहाट के लिए 4-4 पोलिंग पार्टियां अंतिम प्रशिक्षण के बाद रवाना किया गया| प्रभारी अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता है|

saraswati-bal-vidya-niketan