यूपी में मचा सियासी बवाल! BJP नेताओं और RSS समेत कई हिंदू संगठनों पर योगी की पुलिस का एक्शन

कानपुर में पिछले दो-तीन दिनों से पुलिस तथा हिंदू संगठन आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल यहां पर रामनवमी के दिन निकलने वाली शोभायात्रा में डीजे…

Screenshot 20250409 081336 Dailyhunt

कानपुर में पिछले दो-तीन दिनों से पुलिस तथा हिंदू संगठन आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल यहां पर रामनवमी के दिन निकलने वाली शोभायात्रा में डीजे को लेकर पुलिस और हिंदू संगठनों में काफी विवाद हो गया।


पुलिस ने कहा कि डीजे कम आवाज में बजेगा तो हिंदू संगठनों का कहना है कि पुलिस डीजे जबरन बंद कर रही है। इसको लेकर हिंदू संगठन तथा भाजपा कार्यकर्ता लगातार पुलिस का घेराव कर रहे थे और विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।


इसी बीच रामनवमी पर कानपुर में काफी हंगामा हुआ। पुलिस पर जूता फेंका गया और पथराव भी किया गया। इसके बाद भाजपा तथा हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता जाम लगवाकर सड़कों पर बैठ गए थे।

अब इस मामले में कानपुर पुलिस ने काफी सख्त एक्शन भी लिया है। कानपुर पुलिस ने भाजपा नेताओं सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और हिंदू संगठनों के 200 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


कानपुर में रामनवमी पर हुए हंगामा-बवाल, पुलिस पर जूता फेंकना और पथराव की अफवाह फैलाने के मामले में पुलिस कमिश्नर के आदेश पर सख्त एक्शन लिया गया है।

200 लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इनमें 110 लोगों के खिलाफ जाम लगाने, हंगामा-बवाल करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें भाजपा नेता और पार्षद शामिल हैं।


बताया जा रहा है कि शाम करीब 7:00 से शुरू है यह हंगामा दे रात तक चलता रहा रावतपुर गांव के अलावा गणेश नगर, मसवानपुर में रामनवमी को लेकर हिंदू संगठनों और श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पर टेंट लगाने के साथ लाउड स्पीकर भी लगा रखे थे।


लेकिन शाम करीब 7:30 बजे डीसीपी पश्चिम आरती सिंह रावतपुर पहुंचीं। उन्होंने डीजे बंद करवाया और करीब 10 साउंड जब्त कर अपनी गाड़ी में लदवा लिए।


यह भी आरोप लगाया जा रहा है की डीसीपी आरती सिंह ने साउंड वापस करने के बजाय टेंट भी उखाड़ने का आदेश दे दिया।


इससे पहले भी डीसीपी शारदा नगर से 8 और रोशन नगर से 6 साउंड जब्त करवा चुकी थी। मामला जानकारी में आने के बाद हिंदू संगठनों ने पुलिस के इस एक्शन के जानकारी व्हाट्सएप ग्रुपों में शेयर कर दी।