पनुवानौला में पाँलीथीन के खिलाफ चलाया अभियान

पनुवानौला में पाँलीथीन के खिलाफ चलाया अभियान पनुवानौला:- पनुवानौला में जिला पंचायत अल्मोड़ा व् एस डी एम भनोली की संयुक्त टीम द्वारा पालीथीन की छापेमारी…

पनुवानौला में पाँलीथीन के खिलाफ चलाया अभियान
पनुवानौला:- पनुवानौला में जिला पंचायत अल्मोड़ा व् एस डी एम भनोली की संयुक्त टीम द्वारा पालीथीन की छापेमारी की गयी इस दौरान मीट व्यवसाई फहीम कुरैसी के यहाँ 500 ग्राम पालीथीन मिली जिसका 500 रुपए जुर्माना वसूला गया।छापेमारी में एस डी एम भनोली अवधेश कुमार सिंह,धर्मेंद्र सिंह रावत व् विरेंद्र सिंह आदि थे ।