प्रेरणा संस्था ने सार्वजनिक स्थानों पर ड्यूटी करने वाले पुलिस (police)के लिए उपलब्ध कराए मास्क, सेनीटाइजर व ग्लब्ज

Police,

IMG 20200402 200934
IMG 20200402 200934

अल्मोड़ा:- प्रेरणा संस्था की ओर से कोरोना वायरस के रोकथाम में जुटे पुलिस कर्मियों (police)की सुरक्षा के लिए सैनीटाइजर, मास्क व ग्लब्ज उपलब्ध कराए|

IMG 20200402 WA0045

समिति के संरक्षक पूर्व विधायक मनोज तिवारी,समिति की कार्यकारी अध्यक्ष रेखा आर्या एवं सचिव सतीश पान्डेय ने एसएसपी को यह सामाग्री उपलब्ध कराई |


अभी करीब 100 सेनीटाइजर, 50 जोड़े ग्लब्ज व 20 के करीब मास्क उपलब्ध कराए और भविष्य में जरूरत पड़ने पर और सहयोग करने की बात कही|

इस अवसर पर समिति के संरक्षक मनोज तिवारी ने पुलिस प्रशासन की सराहना करते हुए समस्त पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया कि संकट की इस घड़ी में बिना अपनी चिन्ता किये पुलिसकर्मी आम जनता की सुरक्षा हेतु हर समय खड़े है।

समिति की कार्यकारी अध्यक्ष रेखा आर्या ने कहा कि कोरोना वायरस से सुरक्षा हेतु प्रेरणा समिति आगे भी समय समय पर अपना सहयोग देती रहेगी|

एसएसपी पी नारायण मीणा ने भी समिति की इस प्रयास की सराहना की|