अंकिता भंडारी मर्डर केस में आरोपियों का हो सकता है नार्को टेस्ट

देहरादून। उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी मर्डर केस में आरोपियों की मुश्किलें बढ़ने जा रहीं हैं। उत्तराखंड पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक वी मुर्गेशन ने…

breaking-news-uttarakhand

देहरादून। उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी मर्डर केस में आरोपियों की मुश्किलें बढ़ने जा रहीं हैं। उत्तराखंड पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक वी मुर्गेशन ने बताया कि अगले 10 दिनों के अंदर पुलिस कोर्ट में चार्जशीट फाइल कर दी जाएगी। बताया कि हत्यारोपियों से वीआईपी का नाम उजागर करने के लिए नार्को टेस्ट के लिए भी आवेदन किया जाएगा। बताया कि मामले में जांच एजेंसी के पास केस से जुड़े पर्याप्त सबूत मौजूद हैं।

बताया कि आरोपियों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है और फॉरेंसिक जांच सहित सभी साक्ष्य जुटा लिए गए हैं। बताते चलें कि उत्तराखंड में ऋषिकेश के पास एक रिसॉर्ट में 19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।