देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार वर्ष 2015 में पुलिस विभाग में हुई सब इंस्पेक्टर भर्ती पर तलवार सकती है। उत्तराखंड गृह विभाग ने पुलिस दारोगा भर्ती में गड़बड़ी की आशंका के चलते विजिलेंस को जांच के आदेश दिए हैं। भर्ती प्रकरण को लेकर शासन ने जांच कराने के लिए विजिलेंस को प्रस्ताव भेजा है।
बताते चलें कि वर्ष 2015 में 339 दरोगा की भर्ती हुई थी। जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय की ओर से गृह विभाग को एक जांच का प्रस्ताव भेजा गया था जिसमें आज गृह विभाग की ओर से विजिलेंस को जांच कराने के लिए आदेशित किया गया।