RSS प्रांत प्रचारक की सिफारिश पर नौकरी मामले में विभागों से पुलिस ने मांगी जानकारियां

देहरादून। उत्तराखंड में आरएसएस के प्रांत प्रचारक द्वारा पद का दुरुपयोग कर सरकारी नौकरी लगवाने एवं ठेके दिलाए जाने के मामले में वायरल हुई सूची…

देहरादून। उत्तराखंड में आरएसएस के प्रांत प्रचारक द्वारा पद का दुरुपयोग कर सरकारी नौकरी लगवाने एवं ठेके दिलाए जाने के मामले में वायरल हुई सूची का पुलिस एसटीएफ ने सत्यापन शुरू कर दिया है। पुलिस द्वारा वायरल सूची में शामिल लोगों और विभागों का सत्यापन किया जा रहा है।

सोमवार को पुलिस ने उत्तराखंड सचिवालय, दून विश्वविद्यालय, स्वाथ्य, आबकारी, खनन आदि विभागों में जांच की। सोमवार को सचिवालय, दून विवि, स्वास्थ्य विभाग, आबकारी विभाग, खनन विभाग आदि में जांच टीम पहुंची। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि जांच अधिकारी सूची में शामिल विभागों को पत्र देकर उसमें शामिल लोगों की नौकरी के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।