पुलिस ने नशे में धुत तीन युवकों पर की कार्रवाई , वाहन किया सीज

हेडा खान क्षेत्र में वाहन चैकिंग के दौरान 03 युवकों को काठगोदाम पुलिस ने किया गिरफ्तार, नशे में धुत्त चालकों की स्कूटी सीज व DL…

IMG 20231029 WA0116

हेडा खान क्षेत्र में वाहन चैकिंग के दौरान 03 युवकों को काठगोदाम पुलिस ने किया गिरफ्तार, नशे में धुत्त चालकों की स्कूटी सीज व DL निरस्तीकरण की हुई कार्यवाही की है।

जानकारी के अनुसार डॉ जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल के पर्यवेक्षण में विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम व पुलिस टीम द्वारा काठगोदाम – हैड़ाखान रोड पर चैकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान 03 स्कूटी चालकों को शराब के नशे में वाहन चलाते पाए जाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनके वाहन सीज कर चालकों को गिरफ्तार किया गया। उनके DL निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है।नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है।