अल्मोड़ा, 20 अप्रैल 2021- अल्मोड़ा पुलिस (police) ने भिक्षा नहीं शिक्षा दें मुहिम के तहत चयनित 3 बच्चों का स्कूल में दाखिला कराया है।
यह भी पढ़े…..
अल्मोड़ा (Almora) में यहां खुला आधार सेवा केंद्र, आधार के अलावा ये सुविधाएं मिल सकेंगी
Almora police ने शुरू किया अपना यूट्यूब चैनल
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा बाल भिक्षावृत्ति के विरूद्व 1 मार्च से 30 अप्रैल तक चलाये जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान भिक्षा नहीं शिक्षा दें मुहिम के तहत 9 बच्चों का चयन किया था।
एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशानुसार ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा लगातार जनपद में भ्रमण कर चिन्हिकरण एवं आम-जनमानस को जागरूक किया गया।
जिसमें ऑपरेशन मुक्ति टीम में नियुक्त महिला कांस्टेबल मन्जू खाती, कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल राजेन्द्र वर्मा, कांस्टेबल देवेन्द्र तोम्क्याल द्वारा 9 बच्चों को चिन्हित किया गया है। जिनमें लगभग 2 साल से 11 साल तक के बच्चे चिन्हित हैं।
यह भी पढ़े…..
Corona virus- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट
चिन्हित बच्चों को विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करवाये जाने की प्रक्रिया चल रही थी। इस क्रम में 19 अप्रैल को 3 बच्चों का प्राथमिक पाठशाला पंचधारा अल्मोड़ा एवं आगनबाड़ी में शिक्षा ग्रहण हेतु एडमिशन करवाया गया, बच्चों को स्कूल द्वारा लेखन सामग्री भी उपलब्ध करवायी गयी, प्रवेश पाकर बच्चे एवं उनके परिजन काफी प्रसन्न दिखे। पुलिस (police) के अनुसार अन्य बच्चों की दाखिले हेतु कार्यवाही की जा रही है।