चांदी के कड़े के लिए महिला को दी दर्दनाक मौत, काटे उसके दोनों पैर, शव देखकर सिहर उठे लोग

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा से हत्या की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पैरों में पहने चांदी के कड़े…

Police team became victim of an accident, sub-inspector died, three constables injured

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा से हत्या की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पैरों में पहने चांदी के कड़े लूटने के लिए बदमाशों में बुजुर्ग महिला के दोनों हाथ और पैर काट दिए।

हत्या के बाद लेकर आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

बताया जा रहा है कि यह घटना सीहोर जिले के आष्टा थाना क्षेत्र के गुराड़िया रूपचंद गांव की है। शुक्रवार शाम को महिला का लहूलुहान शव और कटे हुए पैर खेत के पास पड़े मिले। बुजुर्ग महिला की पहचान मोतन बाई (75) पति हमीर सिंह के रूप में हुई है। महिला के बेटे ने इस वारदात की सूचना दी थी इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं अब इस मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला का गांव में घर से डेढ़ किलोमीटर दूर खेत है। करीब दोपहर 3:00 बजे महिला अकेली खेत पर गई थी। जब शाम 5:00 बजे तक वह वापस नहीं आई तो घर वाले उसे देखने के लिए खेत गए, जहां महिला का शव लहू लुहान हालत में खेत में पड़ा मिला।

मृतिका के दोनों पैर कटे हुए थे। नजारा देख महिला के बेटे समेत अन्य लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई।