पुलिस की टीम हुई हादसे का शिकार, सब इंस्पेक्टर की हुई मौत, तीन आरक्षक घायल

पाली थाना पुलिस की टीम बलात्कार के आरोपी को कानपुर से लेकर लौट रही थी तभी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में उनकी स्कॉर्पियो हादसे का शिकार हो…

Police team became victim of an accident, sub-inspector died, three constables injured

पाली थाना पुलिस की टीम बलात्कार के आरोपी को कानपुर से लेकर लौट रही थी तभी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में उनकी स्कॉर्पियो हादसे का शिकार हो गई। यह घटना तब हुई जब तेज रफ्तार वाहन के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया जिसे बचाने के लिए स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और पलट गई।

इस हादसे में सब इंस्पेक्टर विलायत अली की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन आरक्षक घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल जीपीएम में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी संबंधित परिजनों को दे दी गई है। इस दुखद घटना से कोरबा पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।