बड़ी खबर- जेई, एई भर्ती परीक्षा घोटाले में फरार आरोपी के घर के बाहर कुर्की का नोटिस चस्पा

रूड़की। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित जेई और एई भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले के मामले में फरार चल रहे आरोपी पूर्व…

aviary image 1553418096373 1

रूड़की। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित जेई और एई भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले के मामले में फरार चल रहे आरोपी पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष और ग्राम प्रधान संजय धारीवाल के घर के बाहर पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है। वहीं संजय धारीवाल पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

नोटिस में कहा गया है कि अगर वह 3 मार्च तक कोर्ट में उपस्थित नहीं होता है तो उसके घर की कुर्की की जाएगी। बताते चलें कि पुलिस लगातार धारीवाल की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है।