Pithoragarh- बाजार में गुम हुई मासूम को पुलिस ने परिवार तक पहुंचाया

पिथौरागढ़। यातायात पुलिस कर्मियों ने बाजार में भटकती एक मासूम बच्ची को उसके परिजनों से मिलाकर बच्ची व उसके परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौटाई…

Police take missing innocent in market to family

पिथौरागढ़। यातायात पुलिस कर्मियों ने बाजार में भटकती एक मासूम बच्ची को उसके परिजनों से मिलाकर बच्ची व उसके परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौटाई है।
कांस्टेबल रमेश प्रसाद को ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान लगभग 4 साल की एक बच्ची रोडवेज स्टेशन पिथौरागढ़ के पास भटकती मिली। कांस्टेबल के बात करने पर उसने अपना नाम अन्नू बताया, लेकिन वह अपने घर का पता व माता-पिता के बारे में कुछ नहीं बता पा रही थी।

बड़ी खबर : उत्तराखंड, यूपी समेत 5 राज्यों में टल सकते है चुनाव, जानिए क्यों


माजरा समझ कर कांस्टेबल ने कांस्टे. दिनेश राम और नईम अख्तर की मदद से बाजार में काफी ढूंढ खोज की और अंततः बच्ची अनुष्का उर्फ अन्नू के परिजनों का पता लगाते हुए उसे सकुशल उसकी मां कमला देवी निवासी सिनेमालाइन पिथौरागढ़ के सुपुर्द किया। अपनी मां से मिलने पर बच्ची व उसकी मां के चेहरे पर खुशी लौट आई। परिजनों ने बाजार में गुम हुई बच्ची को बरामद कर सकुशल उन तक पहुंचाने के लिए पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त किया।