टनकपुर में चला अतिक्रमण हटाने का अभियान

टनकपुर सहयोगी। टनकपुर नगर में हो रहे अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट में लगी जनहित याचिका के बाद एस0डी0एम0 दयानंद सरस्वती के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने…

IMG 20191118 WA0002

टनकपुर सहयोगी। टनकपुर नगर में हो रहे अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट में लगी जनहित याचिका के बाद एस0डी0एम0 दयानंद सरस्वती के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। प्रशासन ने टनकपुर के चड्डा चौराहे से तुलसीराम चौराहे तक फुटपाथ पर लगी दुकानों को हटाया तथा फुटपाथ पर रखे सामान को अपने कब्जे में लेकर चालान काटा। इस अवसर पर तहसीलदार खुशबू पांडे, नगर पालिका जेई लक्ष्मण सिंह, कैलाश पटवाल, विनोद बिष्ट, एस एस आई राजेंद्र सिंह डांगी, मनोज कुमार, कांस्टेबल पूरन बिहारी लाल कुशवाह, पटवारी वीरेन्द्र पुंडीर सहित आदि लोग मौजूद थे।