देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह और शिक्षक तनुज शर्मा की गिरफ्तारी के बाद अब अनुचित साधनों का प्रयोग कर परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी एसटीएफ की रडार पर हैं। पुलिस एसटीएफ का कहना है कि उन्हें मोरी क्षेत्र के उन अभ्यर्थियों के बारे में पूर्ण जानकारी है जिन्होंने अनुचित साधनों का प्रयोग कर परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।
एसटीएफ देहरादून के एसपी अजय सिंह ने कहा कि यदि ऐसे अभ्यर्थियों ने स्वयं आकर अपने बयान दर्ज नहीं कराए तो जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी। बताते चलें कि संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा में उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र के 80 से अधिक अभ्यर्थी सफल हुए हैं जो एसटीएफ की रडार पर हैं। बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।