पंतनगर। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में एसटीएफ की जांच अब आयोग की अन्य भर्ती परीक्षाओं की ओर भी मुड़ने लगी है। एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार शाम पंतनगर विश्वविद्यालय पहुंचकर टेस्ट एंड सेलेक्शन कमेटी सेल में दस्तावेज खंगाले।
इस दौरान यूकेएसएसएससी के माध्यम से लगभग चार माह पूर्व नियुक्त 83 सहायक लेखाकारों एवं टेस्ट एंड सेलेक्शन कमेटी के माध्यम से यूपीसीएल में भर्ती 68 कर्मियों की सूची तलब की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न भर्तियों से जुड़ी फाइलों और पत्रावलियों का निरीक्षण किया और जानकारी एकत्रित की।