उत्तराखंड उद्यान विभाग के निलंबित निदेशक की होगी एसआईटी जांच

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी से बड़ी खबर सामने आई है जिसके अनुसार उत्तराखंड उद्यान विभाग के निलंबित निदेशक डॉ. हरमिंदर सिंह बवेजा पर लगे वित्तीय…

images 65

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी से बड़ी खबर सामने आई है जिसके अनुसार उत्तराखंड उद्यान विभाग के निलंबित निदेशक डॉ. हरमिंदर सिंह बवेजा पर लगे वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की जांच के लिए छह सदस्यीय एसआईटी गठित कर दी गई है। एसआईटी की कमान आईजी सीआईडी को सौंपी गई है, वहीं टीम में एसएसपी अल्मोड़ा भी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार विशेष सचिव की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि बवेजा पर पद का दुरुपयोग करते हुए, वित्तीय अनियमितता के आरोप लगे हैं। चूंकि उक्त मामलों का संबंध एक से अधिक जनपदों से है, इस कारण प्रकरण की विस्तृत जांच के लिए आईजी सीआईडी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही एसआईटी को रिपोर्ट सामने आएगी।