पैतालीस लाख रूपये की धोखाधड़ी करने वाले एवरग्रीन कोपरेटिव के वाईस चैयरमेन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा- 45 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोपित को पुलिस ने पीलीभीत से गिरफ्तार कर लिया है | अल्मोड़ा के गोलनाकरड़िया निवासी अमित कुमार…

IMG 20190211 WA0013


अल्मोड़ा- 45 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोपित को पुलिस ने पीलीभीत से गिरफ्तार कर लिया है |
अल्मोड़ा के गोलनाकरड़िया निवासी अमित कुमार आर्य ने कोतवाली अल्मोड़ा में एवरग्रीन कोपरेटिव सोसाइटी के प्रबन्धकों के द्वारा निवेशकों का पैसा लेकर फरार होने, धोखाधड़ी करने लगभग 4500000 रुपए( पैतालीस लाख रुपये )लेकर सोसाइटी बंद करने, निवेशकों की जमा धनराशी हड़पने के सम्बन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0 97/17 धारा 406/420 भादवि0 बनाम मोहम्मद फईम आदि के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने धोखाधड़ी के मामलों में शीध्र कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के निर्देश पर व0उ0नि0 नीरज भाकुनी, कानि0 ललित मोहन कोतवाली अल्मोड़ा ने  प्रतीक मिश्रा वाईस चेयरमैन एवरग्रीन सोसाइटी पुत्र प्रदीप मिश्रा निवासी मकान नं.स निरंजकुंज पीलीभीत से को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। उक्त सम्बन्ध में व0उ0नि0 नीरज भाकुनी ने बताया कि अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त प्रदीप गुप्ता पुत्र उपदेश गुप्ता, श्रीमती ज्योति गुप्ता पत्नी प्रदीप गुप्ता निवासीगण सदर सफाखाना रामपुर उ0प्र0, सुस्मिता सक्सैना पुत्री ओमप्रकाश सक्सैना निवासी. गुनारा तह0. जलालाबाद, शाहजहाॅपुर उ0प्र0 आदि अभियुक्तों की तलाश रामपुर लखनऊ, शाहजहाॅपुर जनपदों में करने से विदित हुआ कि प्रदीप गुप्ता, पंकज श्रीवास्तव को 15-01-2019 को थाना. कोलाल, जनपद गोधरा, जनपद गोधरा गुजरात पुलिस ने निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अन्य की तलाश जारी है।