पुलिस ने अमित हत्याकांड का किया खुलासा : मौसेरा भाई ही निकला हत्यारा , बदले की भावना व शक बना हत्या का कारण

हल्द्वानी के रामपुर रोड में बीते दिनों अमित कश्यप की हत्या की गई थी। जिस पर पुलिस ने टीम गठित कर हत्या के मुख्य आरोपी…

IMG 20231204 WA0136

हल्द्वानी के रामपुर रोड में बीते दिनों अमित कश्यप की हत्या की गई थी। जिस पर पुलिस ने टीम गठित कर हत्या के मुख्य आरोपी अरुण कश्यप को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी प्रहलाद मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मूल रूप से यूपी के पीलीभीत निवासी अमित ने ही अरुण की हत्या की थी, आरोपी अमित अरुण का ही रिश्तेदार है, पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार चापड़ भी बरामद किया है।

बताया कि हत्या का मुख्य कारण शक परिवारिक लड़ाई और बदले की भावना थी, पूछताछ में पता चला कि अरुण कश्यप अमित के पिता की हत्या करने आया था और उसने गलती से पिता की जगह बेटे की हत्या कर दी। बताया कि उसने योजना बनाई और मंगल पड़ाव बाजार से पाटल खरीदा और ठेली पर अंधेरे का फायदा उठाकर पाटल से निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।