उत्तराखंड समेत इन राज्यों के बच्चों को सदर बाजार से बचाकर लाई पुलिस, दिल्ली के इस बाजार में क्या हो रहा था इन मासूमों के साथ

दिल्ली का सदर बाजार बहुत ही ज्यादा व्यस्त और भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है। यहां बहुत ही ज्यादा पतली-पतली गलियां है और शायद सबसे ज्यादा वहां…

Police rescued children from these states including Uttarakhand from Sadar Bazar, what was happening to these innocent children in this market of Delhi

दिल्ली का सदर बाजार बहुत ही ज्यादा व्यस्त और भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है। यहां बहुत ही ज्यादा पतली-पतली गलियां है और शायद सबसे ज्यादा वहां पर दुकान हैं। यहाँ कौन क्या काम करता है उसका हिसाब लगाना थोड़ा मुश्किल हैं लेकिन इसके बाद भी दिल्ली पुलिस ने वहां पर एक बड़ी कार्यवाही की हैं।

दिल्ली पुलिस ने यहां मंगलवार को दिल्ली के सदर बाजार इलाके में बड़ी कार्रवाई की। सदर बाजार में विभिन्न दुकानों से 21 बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया है। जिसकी जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेंद्र चौधरी ने बताया, दिल्ली छावनी के तहसीलदार द्वारा गैर सरकारी संगठनों, श्रम विभाग और स्थानीय पुलिस की मदद से आठ अक्टूबर को सदर बाजार में एक अभियान चलाया और यहां की विभिन्न दुकानों से कुल 21 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया।

अधिकारी ने बताया कि इनमें से 19 बच्चों को बुराड़ी स्थित मुक्ति आश्रम और दो लड़कियों को कश्मीरी गेट स्थित ‘रेनबो गर्ल्स होम’ भेजा गया है। इस संबंध में दिल्ली छावनी पुलिस थाने में बाल श्रम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डीसीपी ने बताया कि 19 बच्चों को बुराड़ी स्थित मुक्ति आश्रम और दो लड़कियों को कश्मीरी गेट स्थित रेनबो गर्ल्स होम भेजा गया। साथ ही, दिल्ली छावनी थाने में बाल श्रम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहां पुलिस को जूट बैग बनाने वाली एक फैक्ट्री में 18 बच्चे काम करते मिले। सभी बच्चे 11 से 17 साल की उम्र के थे और उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड के रहने वाले थे।