पुलिस भर्ती परीक्षा हुई निरस्त , सरकार ने एसटीएफ को सौंपी जांच

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में पुलिस की भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया है। सरकार ने इसकी जांच एसटीएफ को सौंपी है। इसके साथ…

IMG 20240224 181257

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में पुलिस की भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया है। सरकार ने इसकी जांच एसटीएफ को सौंपी है। इसके साथ ही पुलिस भर्ती परीक्षा में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए है।

सीएम योगी ने कहा कि मेहनती युवाओं के भविष्य का साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा साथ ही ऐसे करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए गए एक पोस्ट में कहा है कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा को निरस्त करने और 6 महीने के अंदर एक बार परीक्षा करने के आदेश दिए है।

उनका कहना है कि परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।