अल्मोड़ा के बार में पुलिस का छापा (Police raid on Almora’s bar) : लाखों की शराब बरामद

अल्मोड़ा। लॉकडाउन (lockdown) के दौरान शराब की अवैध शराब बिक्री कर रहे एक बार में छापा मारकर पुलिस ने लाखों की शराब बरामद की है।…

अल्मोड़ा। लॉकडाउन (lockdown) के दौरान शराब की अवैध शराब बिक्री कर रहे एक बार में छापा मारकर पुलिस ने लाखों की शराब बरामद की है।

3 अप्रैल 2020 को एसओजी की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरूण कुमार ने एक टीम गठित की। उप निरीक्षक संतोष देवरानी , कांस्टेबल दिनेश नगरकोटी, दीपक खनका एसओजी द्वारा धारानौला क्षेत्र में किशन सिंह पुत्र विशन सिंह निवासी- गोलना करड़िया धारानौला के कब्जे से 25 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। बरामद शराब की कीमत एक लाख अस्सी हजार रूपये बताई जा रही हैै।

एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब की ब्रिकी करने वालों पर नजर रखी जा रही थी। आज किशन सिंह द्वारा अपने स्नोव्यू बार/रेस्टोरेन्ट के नीचे एक कमरे में अवैध रूप से रखी गयी 288 बोतल व्हिस्की मैकडवल तथा 12 बोतल गगग रम कुल- 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई । किशन सिंह को गिरफ्तार कर धारा-188 भा0द0वि0/60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।