नाबालिग का अपहरण कर शोषण करने वाले के घर पुलिस ने चस्पा किया कुर्की का नोटिस

पिथौरागढ़। नाबालिग का अपहरण कर शारीरिक शोषण करने वाले अभियुक्त के ग्राम रोड़ी स्थित घर पर पुलिस ने कुर्की वारंट चस्पा किया है। कोतवाली पिथौरागढ़…

पिथौरागढ़। नाबालिग का अपहरण कर शारीरिक शोषण करने वाले अभियुक्त के ग्राम रोड़ी स्थित घर पर पुलिस ने कुर्की वारंट चस्पा किया है। कोतवाली पिथौरागढ़ में अभियुक्त प्रियांशु रोड़ीयाल पुत्र सुरेन्द्र लाल निवासी ग्राम रोड़ी थाना जाजरदेवल के खिलाफ नाबालिग का अपहरण कर शारीरिक शोषण करने के जुर्म में आईपीसी की धारा 363, 376 व पोक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिये बार बार अपनी उपस्थिति छिपा रहा है। इस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हिमांशु पन्त के नेतृत्व में मुकदमे की विवेचक एसआई बबीता टम्टा व टीम ने न्यायालय से जारी 82 सीआरपीसी के तहत कुर्की उद्घोषणा वारंट अभियुक्त के ग्राम रोड़ी स्थित आवास पर चस्पा कर दिया। न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत न होने पर अभियुक्त की सम्पत्ति की कुर्की की जाएगी।