पुलिस लाईन अल्मोड़ा में रही बांके बिहारी के जन्मोत्सव की धूम,हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

पुलिस लाईन अल्मोड़ा में रही बांके बिहारी के जन्मोत्सव की धूम,हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव अल्मोड़ा- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में पुलिस…

IMG 20180904 WA0235

पुलिस लाईन अल्मोड़ा में रही बांके बिहारी के जन्मोत्सव की धूम,हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

IMG 20180904 WA0235

अल्मोड़ा- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में पुलिस लाईन अल्मोड़ा में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही| कार्यक्रम का शुभारम्भ कुमाॅऊ के प्रसिद्व छोलिया नृत्य व परम्परागत बाद्य यंत्रों की कर्ण प्रिय धुन के साथ हुआ|

IMG 20180904 WA0230
एसएसपी पी रेणुका देवी व मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
रंगारग कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ,कर्मचारियों एवं पुलिस परिवार के छोटे-छोटे बाल कलाकारों द्वारा गणेश वन्दना के साथ कुमाॅऊ, गढ़वाली एवं अन्य लोकनृत्य, भजन, नाटक, हास्य कलाकारों द्वारा अपनी- अपनी प्रतिभा का प्रस्तुतिकरण कर सभी उपस्थित दर्शकों का मनमोह लिया। कार्यक्रम में उपनिरीक्षक नीरज सिंह भाकुनी व कांस्टेबल सन्तोष उप्रेती ने अपने संचालन से समा बांध दिया। पुलिस के हास्य कलाकार कांस्टेबल रवीन्द्र बचकोटी एवं उनकी टीम द्वारा स्वच्छ भारत नाटक के माध्यम से उपस्थित सभी लोगों को खूब हंसाया।

IMG 20180904 WA0232

कार्यक्रम में जिलापंचायत अध्यक्ष पार्वती मेहरा, एसडीएम विवेक राय, सीओ कमल राम आर्य, सीओ रानीखेत वीर सिंह , सीएफओ वंश बहादुर यादव , राजीव कुमार , सिकन्दर पवाॅर, रवि रौतेला, मंगल सिंह, किरन पन्त, गिरीश मलहोत्रा, हरीश पंत ,कमल सिंह पवाॅर सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे|