बड़ी कार्रवाई:- दुकानों में रखीं थी बिना लाइसेंस की आतिशबाजी पुलिस ने बरामद की 1 लाख की आतिशबाजी , मुकदमा दर्ज, तीन दुकानदार किए गिरफ्तार

अल्मोड़ा पुलिस ने बाजार मे चलाया संयुक्त अभियान, दुकानदारों को दी चेतावनी अल्मोड़ा-:बुधवार को अल्मोड़ा पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण वर्मा के निर्देशन में…

अल्मोड़ा पुलिस ने बाजार मे चलाया संयुक्त अभियान, दुकानदारों को दी चेतावनी

अल्मोड़ा-:बुधवार को अल्मोड़ा पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण वर्मा के निर्देशन में बाजार में औचक निरीक्षण के दौरान तीन दुकानों में बिना लाईसेंस के रखी गई एक लाख रुपए की लागत के आतिश बाजी बरामद कर तान लोगों को गिरफ्तार किया है|
पुलिस टीम के सदस्य गौरव जोशी, ललित मोहन, का0 खुशाल राम, एलएफएम कुंवर सिंह, एलएफएम देवेंद्र गिरी द्वारा सब्जी मंडी अल्मोड़ा से सौरभ पुत्र किशन चंद्र, किशन चंद्र पुत्र स्वर्गीय प्रकाश चंद्र निवासी तल्ला दन्या धारानौला अल्मोड़ा के सब्जी मंडी स्थित जनरल स्टोर से 3 कट्टे आतिशबाजी का सामान (कीमत- 50,000 रुपये) पटाखे, फुलझड़ी बिना लाइसेंस के रखने पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0स0- 111/18 धारा- 5/9 बी विस्फोटक अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा पुलिस टीम
नवीन चंद्र जोशी, मान सिंह, भूपेंद्र सिंह द्वारा चैकिंग के दौरान चौक बाजार में राजीव अग्रवाल पुत्र श्याम लाल, निवासी चौक बाजार अल्मोड़ा, चरण दास की पेंट की दुकान के ऊपर स्थित गोदाम से बिना लाइसेंस 5 पेटियों में आतिशबाजी का सामान (कीमत- 50,000 रुपये) रखने पर गिरफ्तार करते हुए थाना कोतवाली अल्मोड़ा में 112/18 धारा- 5/9 बी विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत किया गया।
‘ उक्त दोनों अभियोगों में तीनों अभियुक्तो के कब्जे से अवैध रूप से बिना लाइसेंस* आतिशबाजी का सामान कुल- 8 पेटी कीमत 1,00,000 रुपये लगभग बरामद कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।