एससीएसटी कानून के विरोध जुलूस में शामिल कर्मचारियों को पुलिस ने दिया नोटिस, कर्मचारी संगठनों ने पुलिस की कार्यवाही की निंदा कर दिया ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी
अल्मोड़ा- एससीएसटी कानून में संशोधन के विरोध में सवर्ण संघर्ष समिति की ओर से निकाले गए मशाल जुलूस में शिरकत करने वाले कर्मचारी संघटनों के पदाधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस द्वारा नोटिस दिए जाने से लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश पैदा होने लगा है| गुरुवार को समिति से जुड़े लोगों और कर्मचारियों ने पुलिस की इस कार्यप्रणाली को द्वेषपूर्ण करार दिया| बैठक के बाद सभी लोगों ने सीओ के माध्यम से एसएसपी को ज्ञापन भेजा| ज्ञापन में कहा गया कि कर्मचारियों ने केवल सवर्ण होने के नाते व्यक्तिगत रूप से कानून व्यवस्था को ध्यान में रखकर जुलूस में प्रतिभाग किया| न कि संगठन के रूप में एेसे में इसे कर्मचारी संगठनों का आंदोलन नहीं माना चाहिए| सभी ने पुलिस द्वारा दिए गए नोटिस तो जल्द वापस नहीं लिए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी| ज्ञापन देने वालों में चन्द्रमणी भट्ट, सीएस नैनवाल,डीके जोशी, हीरा सिंह बोरा, धीरेन्द्र पाठक, ललित तिवारी, विनीत बिष्ट, विजय भट्ट आदि मौजूद थे|
यह भी पढ़े
http://uttranews.com/2018/08/29/almora-me-sc-st-act-ke-khilaf-julus-nikalne-wale-kuchh-sanghtano-ko-notice/