मानवीय पहलू- बुखार से तप रहा था बुजुर्ग, गांव वाले भयभीत तब पुलिस (Police) पहुंची डोली लेकर

अल्मोड़ा, 07 मई 2021- मासी के चौना गांव में पुलिस (police) का मानवीय चेहरा सामने आया है। सुभाष बिष्ट निवासी ग्राम चौना पो. मासी द्वारा…

IMG 20210507 WA0014

अल्मोड़ा, 07 मई 2021- मासी के चौना गांव में पुलिस (police) का मानवीय चेहरा सामने आया है। सुभाष बिष्ट निवासी ग्राम चौना पो. मासी द्वारा 06 मई को पुलिस को फ़ोन कर बताया गया कि चौना गांव में एक व्यक्ति का स्वास्थ्य बहुत खराब हो गया है उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है और लगातार कराह रहा है।

यह भी पढ़े….

Uttarakhand- उत्तराखंड में आज 70 मौतें, 3626 नये लोगों में कोरोना संक्रमण

Police

गांव वालों में डर का माहौल है कोई भी पास आने व हाथ लगाने को तैयार नहीं है। उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी मासी उपनिरीक्षक सुनील धानिक, कांस्टेबल दीपक सक्टा व सुभाष बिष्ट द्वारा मौके की संवेदनशीलता को समझते हुए तुरंत मौके पर पहुँच कर जो कि चौकी से 2 किलोमीटर की दूरी पर था पीपीई किट पहनकर उक्त व्यक्ति को डोली में बैठाकर कंधे पर रखकर समय से अस्पताल पहुँचा कर मानवता का परिचय दिया।

यह भी पढ़े….

Almora- वरिष्ठ पत्रकार कुंवर भाकुनी को मातृ शोक

Almora police ने शुरू किया अपना यूट्यूब चैनल

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw