पुलिस ही जला रही थी चोरी की बिजली, लाइनमैन ने पकड़ी बिजली चोरी

सल्ट सहयोगी- थाना सल्ट के आवासीय भवनों में चोरी से बिजली कनेक्शन चल रहा था। विद्युत विभाग को ग्रामीणों द्वारा बिजली चोरी की शिकायत पर…

police-jala-rahi-thi-chori-ki-bijali

सल्ट सहयोगी- थाना सल्ट के आवासीय भवनों में चोरी से बिजली कनेक्शन चल रहा था।

विद्युत विभाग को ग्रामीणों द्वारा बिजली चोरी की शिकायत पर रविवार को विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा यह चोरी पकड़ी गई पुलिस कर्मियों के वहा एक हीटर बिजली की तारों बिजली बोर्ड और चार बल्ब भी जब्त कर लिए गए पता चला है कि कटिया कनेक्शन लगा कर बिजली चोरी की जा रही थी कर्मचारीयों ने एसडीओ भिकियासैण को इसकी जानकारी दी है सोमवार को बिजली विभाग के एसडीओ मौके पर जायेंगे