फोन पर अफवाह फैलाना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया चालान

पिथौरागढ़। फोन पर अफवाह फैलाकर एक व्यक्ति को परेशान करने के आरोपी का पुलिस ने 5 हजार का नकद चालान कर दिया। बीते 1 सितंबर…

news

पिथौरागढ़। फोन पर अफवाह फैलाकर एक व्यक्ति को परेशान करने के आरोपी का पुलिस ने 5 हजार का नकद चालान कर दिया।


बीते 1 सितंबर को कनालीछीना निवासी एक व्यक्ति ने थाना कनालीछीना में मामले की सूचना दी। बताया कि एक व्यक्ति बार बार फोन करके भ्रामक व गलत बातें कर उन्हें गुमराह कर रहा है।


थानाध्यक्ष कनालीछीना दिनेश चन्द्र सिंह ने मामले में त्वरित कार्यवाही कर फोन करने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी की। पता चला कि ऐसे फोन मोहन राम पुत्र खड़क राम भनड़ा डीडीहाट द्वारा किये जा रहे थे। इस पर पुलिस ने आरोपी मोहन राम का पुलिस अधिनियम में 5 हजार का रुपये का चालान किया और भविष्य में इस प्रकार का कृत्य न करने की हिदायत दी।