इस फरार व वांछित अभियुक्त की पुलिस कर रही तलाश , यदि इसकी जानकारी हो तो इन नंबरों पर करें संपर्क , सूचना देने वाले दिया जाएगा उचित पुरुस्कार

हल्द्वानी। हल्द्वानी थाना जनपद नैनीताल से फरार व वांछित अभियुक्त रजत भूटानी पुत्र बंशीलाल भूटानी निवासी हाउस न० एल-73 यूजीएफ बीएसआरएस एल बीएलके मोहन गार्डन…

हल्द्वानी। हल्द्वानी थाना जनपद नैनीताल से फरार व वांछित अभियुक्त रजत भूटानी पुत्र बंशीलाल भूटानी निवासी हाउस न० एल-73 यूजीएफ बीएसआरएस एल बीएलके मोहन गार्डन उत्तम नगर, न्यू दिल्ली उम्र 42 वर्ष की तलाश हल्द्वानी पुलिस द्वारा की जा रही है। इस आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी ने बताया कि यदि किसी आम नागरिक को कोई जानकारी हो तो इन 9411112877, 9756231935 नम्बरों पर सूचित करने का कष्ट करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा एवं सही सूचना पर उचित पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा।