अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में सितम्बर माह में इस्ट जोन की राष्ट्रीय बैंडमिटन चैपियनशिप में एक खिलाड़ी से दुराचार की घटना से हर कोई हतप्रभ है। इस प्रतियोगिता में वेस्ट बंगाल की एक खिलाड़ी ने सीनियर खिलाड़ी पर दुराचार का आरोप लगाया था।
चूकि मामले का घटनास्थल अल्मोड़ा था इसलिए पुलिस अल्मोड़ा पहुंची और मामले के संबंध में जानकारी जुटाई। महिला थाना में इस संबंध में रिर्पोट दर्ज की गई है।
मालूम हो कि यह प्रतियोगिता यहां स्टेडियम में आयोजित की गई थी। जिसमें 6 राज्यों के जूनियर सीनियर खिलाड़ियों ने भाग लिया था, कोतकाता के ही सीनियर खिलाड़ी पर ही जूनियर खिलाड़ी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया हैं, जिसका पुलिस ने जांच महिला थाने के दे दी हैँ। लेकिन अल्मोड़ा पुलिस के पास 14 दिसंबर को मामला ट्रास्फर होने के बाद जांच में जुटी हैं।एसएसपी की ओर से भी अल्मोड़ा में मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि की है।