बड़ी खबर- फॉरेस्ट गार्ड और पुलिस भर्ती प्रक्रिया को पुलिस ने दी हरी झंडी

हरिद्वार। देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की फारेस्ट गार्ड और पुलिस भर्ती परीक्षा को एसटीएफ ने…

Ukpsc

हरिद्वार। देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की फारेस्ट गार्ड और पुलिस भर्ती परीक्षा को एसटीएफ ने क्लीन चिट दे दी है। अब इन दोनों भर्ती परीक्षाओं की प्रक्रिया में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

बताते चलें कि आयोग द्वारा आयोजित पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद फॉरेस्ट गार्ड और पुलिस भर्ती परीक्षाएं भी संदेह के घेरे में आ गई थीं जिसके बाद आयोग ने पत्र जारी कर एसटीएफ से इन दोनों भर्ती परीक्षाओं को लेकर क्लीयरेंस मांगी थी।

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग आगामी 22 जनवरी को फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा, जबकि पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम भी जल्द जारी किया जाएगा।