पिकप में बैठकर खेल रहे थे जुआ, पुलिस की पकड़ में आ गए

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार अल्मोड़ा, 10 अगस्त 2020—पिकप के अंदर बैठक जुला खेलते दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.रानीखेत क्षेत्र…

gam

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा, 10 अगस्त 2020—पिकप के अंदर बैठक जुला खेलते दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
रानीखेत क्षेत्र की इस घटना में पुलिस ने कोतवाली रानीखेत में आरोपितों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

पुलिस

कोतवाली रानीखेत के उपनिरीक्षक सुनील गोस्वामी द्वारा गश्त और वाहन चैकिंग डॅयूटी के दौरान पिकप संख्या- यूके-01टीए- 0963 को चैक किये जाने पर चालक दिनेश सिंह मेहरा निवासी- मंगचैड़ा पन्तकोटली रानीखेत तथा तुलसा सिंह बिष्ट निवासी- एरोली पन्तकोटली रानीखेत जिला अल्मोड़ा को पिकप के अंदर बैठ तास-पत्तों की बाजी लगाकर 52 तास पत्ते के साथ फड़ से- 2820 रूपये तथा जमातलाशी से 10740 रूपये बरामद कर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया. उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रानीखेत में मु0अ0सं0-14/2017 धारा- 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही गयी है.

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw