लाखों की धोखाधड़ी करने वालों का पुलिस ने किया फर्दाफाश,दो गिरफ्तार

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जिले में आने का बाद एसओजी थाना प्रभारियों को धोखाधड़ी मामलों में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिस…

IMG 20230919 WA0199

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जिले में आने का बाद एसओजी थाना प्रभारियों को धोखाधड़ी मामलों में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिस पर थाना मुखानी में पंजीकृत धोखाधड़ी मामले में नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

पुलिस जानकारी के मुताबिक थाना मुखानी में 14, 17 एवं 18 सितम्बर 2023 को वादी भुवन सिंह निवासी मुखानी, विनय रौतेला निवासी बद्रीपुरा मुखानी, जय कुमार सिंह निवासी- अतुल इलेक्टॉनिक मुखानी द्वारा दिये गये तहरीरों के आधार पर धारा- 420/406 के अन्तर्गत 03 अभियोग पंजीकृत किये गए। तत्काल विवेचना चौकी प्रभारी आम्रपाली उपनिरीक्षक अनील कुमार ,चौकी प्रभारी लामाचौड़ उपनिरीक्षक सुनील गोस्वामी एवं उपनिरीक्षक प्रीती को सुपुर्द की गयी।

तहरीर में 5 माह पूर्व मुखानी क्षेत्र में फर्जी धनलक्ष्मी इन्टरप्राइजेज कम्पनी खोलने जाने एवं प्रतिव्यक्ति से 1500 रूपये जमानत राशि जमा कर बनावटी आभूषण बनाने एवं डेली वाहन उपयोग हेतु दिये गये कार को 1000 रूपये किराये एवं तेल पर किराये में लगाये जाने की बात कही गयी तथा कार मालिक द्वारा लगातार वर्षा से रोड ब्लाक होने के कारण पार्किग हेतु धन लक्ष्मी कम्पनी के पार्किग में कुछ दिनों हेतु स्विफ्ट एवं बुलेरो वाहन खड़ी की गई ,तथा चाबी कम्पनी में ही रखने की बात कही गयी। दो दिन बाद 11 सितम्बर को कम्पनी में पहुॅचने पर पाया कि कम्पनी एवं मोबाईल बन्द तथा वाहन भी पार्किंग नहीं पाये गये।


फर्जी धनलक्ष्मी इंटरप्राइजेज के शिवालिक टावर, निकट संतोषी माता मंदिर ,लालडाठ रोड पर स्थित कार्यालय में बैठे व्यक्ति द्वारा अपने को उक्त फर्जी कम्पनी का मालिक बताने वाले अंकुश गुप्ता व उसके साथ बैठे दो अन्य साथियों से हुई कम्पनी के काम को बढ़ाने के लिए हमें इलेक्ट्रोनिक की आवश्यकता है जिसके एवज में 220800/-रु0 फर्जी हस्ताक्षर के चैक जो कि फर्जी पाये गये।
अखिल इंटरप्राइजेस से भी इनके द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सामान एससी आदि फर्जी चैक से खरीदे गये।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले में संलिप्त राज चौधरी एवं विनीत कुमार को 18 सितम्बर को भोपुराचौक गाजियाबाद से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

पूछताछ पर बताया कि 5-6 महिने पूर्व धनलक्ष्मी जिसमें जसवाल को मालिक बनाकर कुछ लोगों को ऐजेन्ट बनाते थे उसके ऐजेन्ट द्वारा घर-घर जा कर लोगो को मेम्बरशिप में 1500 रूपये सिक्योरिटी के नाम पर जमा कर उन्हे मोती की माला बनाने का कच्चा माल देकर माला बनवाते थे। जिसके एवज में प्रतिदिन 100 रूपये प्रत्येक व्यक्ति को देते थे। जिसके बाद उसी माला को अपने फर्जी कम्पनी कार्यालय में लाकर उन्हे तोड़कर फिर से दुबारा कम्पनी के घाटे में चलने पर इनके द्वारा चैक देकर दुकानों से महॅगे महॅगे इलैक्टॉनिक एवं अन्य सामान लेकर कम्पनी के नाम का फर्जी चैक देकर सामान लेकर भागने की योजना बनाई तथा अपनी बनाई गई फर्जी धनलक्ष्मी कम्पनी के पार्किग में खड़ी गाड़ी नयी बिना नम्बर की मारूती स्विफ्ट कार एवं बोलेरों को भी अपने साथ लेकर इस कृत्य को अंजाम देकर भाग गये।


इनके अपराधिक इतिहास के बारे में अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए एसएसपी नैनीताल द्वारा 2,500 रूपये के ईनाम से पुरूस्कृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1- राज चौधरी पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी- राजनगर एक्टैन्शन गाजियाबाद उत्तर प्रदेश
(नाम बदलकर अंकुश गुप्ता के नाम से रह रहा था)
2- विनीत कुमार पुत्र विजयपाल निवासी- गाजियाबाद उत्तर प्रदेश
(नाम बदलकर योगेश जो कि चालक का कार्य करता है।)
मामले में फरार व्यक्ति दीपक एवं सुशील कुमार उर्फ धन सिंह की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं।

वही पुलिस ने 1 स्विफ्ट कार, 1 बोलेरो कार, 4 एसी, 4 लेपटॉप, 3 आरओ, 1 गीजर, 4 सोफा कम बैड, 2 चिमनी बरामद की है।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुनील गोस्वामी, उपनिरीक्षक फिरोज आलम, कांस्टेबल चन्दन नेगी, उमेश राणा रहें। साथ ही एसओजी में एसओजी प्रभारी राजवीर सिंह , हेड कांस्टेबल त्रिलोक रौतेला , कांस्टेबल दिनेश नागरकोटी, भानु प्रताप जोशी, अशोक रावत , अनिल गिरी शामिल थे।