चाऊमीन से नहीं चला काम, तो जीजा साले की जोड़ी ने लाखों पर किया हाथ साफ

Rishikesh कोतवाली police ने एक बड़ी चोरी का खुलासा किया है। 1 हफ्ते पहले हुई construction company में 30 लाख रुपये चोरी करने के मामले…

Rishikesh कोतवाली police ने एक बड़ी चोरी का खुलासा किया है। 1 हफ्ते पहले हुई construction company में 30 लाख रुपये चोरी करने के मामले में police ने जीजा- साले को गिरफ्तार किया है। Police ने दोनों के कब्जे से 22 लाख रुपये बरामद किए है।

आज कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए SP देहात स्वतंत्र कुमार ने बताया कि 25 November को दीपक जुगलान निवासी श्यामपुर Rishikesh ने बयान शिकायत दर्ज करायी थी कि उनके प्रतिष्ठान मैसर्स एसएस construction company श्यामपुर का 23 November की रात को शीशा और दरवाजा तोड़कर अलमारी के अंदर रखें 30 लाख 33 हजार रुपयों पर किसी ने हाथ साफ कर लिया।

Police ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की। मामले के खुलासे के लिए एसओजी ग्रामीण प्रभारी ओम कांत भूषण और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी के नेतृत्व में Police team का गठन किया ।

Police ने इस मामले में शामिल दो आरोपित को गिरफ्तार किया और साथ ही चोरी के 22 लाख रुपये भी बरामद किए हैं।

Police अधीक्षक देहात ने बताया कि इन दोनों व्यक्तियों की गिरफ्तारी भट्टो वाला तिराहा श्यामपुर Rishikesh क्षेत्र से की गई है। गिरफ्तार किए गए दिनेश रावत पुत्र सत्यपाल सिंह रावत निवासी ग्राम हटनाली बनगांव, पट्टी दसगी चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी और उसका साला पंकज पंवार पुत्र शरद सिंह ग्राम इंदिरा टिपरी थाना धरासू चिन्‍यालीसौड़ उत्तरकाशी के रहने वाले हैं।

Police ने बताया कि दिनेश रावत ने पूछताछ में खुलासा किया वो January 2021 तक संबंधित कार्यालय में Office boy का काम करता था। इस दौरान उसे bank में रुपये जमा करने निकालने और जमा करने की जानकारी थी। लेकिन उसने काम छोड़ दिया और उसी office के बाहर चाऊमीन की ठेली लगाने लगा लेकिन वो उसके लिए जीवन के गुजर बसर के लिए कम था।

तब उसने अपने साले के साथ मिलकर बड़ा हाथ मारने की योजना बनाई। 23 November को दोनों देर रात कार्यालय के समीप पहुंचे। Complex के रास्ते छत से सीढ़ियों से उतरकर वह कार्यालय तक पहुंचे और cabin का कांच का दरवाजा तोड़कर वहां रखी नकदी चुरा ली। करीब 10 लाख रुपये दोनों ने आपस में बांट लिए थे। और बाकी बचे पैसों को कमरे में छुपा दिया। आज दोनों चोरी के पैसे लेने कमरे पर आए। दीपक ने 15 लाख रुपये रखे और पंकज को 7 लाख दिए। जब वह लोग वापस गांव जा रहे थे तो checking के दौरान police के हत्थे चढ़ गए। Police ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।